रायपुर। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा स्टेशन रोड रायपुर(raipur ) द्वारा रायपुर रेल्वे स्टेशन में चल रहे मेघा ब्लॉक के चलते स्टेशन मास्टर द्वारा किए गए आग्रह पर उरकुरा रेल्वे स्टेशन पर सुबह 09.30 बजे से शाम 05 बजे तक स्टॉल लगाकर आलू पोहा का नाश्ता,चाय,शरबत और ठंडे पानी की व्यवस्था की गई ।
उक्त आशय की जानकारी(information ) देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि जब भी सेवा की बात आती है सिक्ख समाज हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है भीषण गर्मी में लगभग 10 हजार यात्रियों को ठंडे शरबत,पानी और नाश्ते की व्यवस्था ने बेहद राहत पहुंचाई।
सेवा में ये रहे उपस्थित
उरकुरा रेल्वे स्टेशन में इस सेवा कार्य मे प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, इंदरजीत सिंह छाबड़ा, तेजिंदर सिह होरा,मंजीत सिंह सलूजा,गुरमीत सिंह गुरदत्ता, कुलवन्त सिह अरोरा,हरजीत सिंह अजमानी,निरंजन सिह खनूजा,भगत सिंह छाबड़ा, महेंदर पाल सिंह छाबड़ा,तरजीत सिह मल्होत्रा,रश्मित सिह टुटेजा,इंद्रपाल सिंह अजमानी, गुरचरण सिह टांक,बलजीत सिंह भल्ला,गुरदीप सिंह छाबड़ा,पूरन सिंह अरोरा,रिंकू उपस्थित थे