वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल 76 डॉलर प्रति बैरल के पार है. इस बीच देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है तो वहीं, डीजल का भाव भी अधिकांश जगहों पर 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक है।
Read more : Petrol Price Today : वृद्धि या गिरावट: अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, क्या आपके शहर में बदले दाम?
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 27 पैसे सस्ता बिक रहा है. पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 46 और डीजल 43 पैसे नीचे आ गया है. बिहार में भी पेट्रोल की कीमत में 49 पैसे की गिरावट है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत गिरी है. वहीं, हिमाचल में पेट्रोल 68 पैसे और डीजल 60 पैसे महंगा हो गया है. इसके अलावा झारखंड और कर्नाटक में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल है।
इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.66 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है