रायपुर। PM WANI Yojana : आज देश तरक्की की रफ्तार पकड़ कर आगे बढ़ रहा है और टेक्नोलॉजी भी दिन प्रतिदिन अपनी रूप रेखा बदलती जा रही है। ऐसे में देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने वाली प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव (पीएम वानी) योजना के तहत आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर प्रेस क्लब में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीएम वाणी के सह संस्थापक गौरव सिंह ने बताया कि किस तरह वाई फाई सेंटर एवं डाटा केंद्र की शुरुआत कर लोग अपनी रोजगार और स्वारोजगार का साधन बना सकते हैं।
गौरव सिंह ने बताया कि पीएम वानी योजना के तहत पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी इसकी शुरुआत की जा रही है, जिसके माध्यम से लोगों को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देने वाली मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। छत्तीसगढ रायपुर से हरपाल सिंह हमारे रिप्रेजेंटेटिव हैं। जो पीएम वानी योजना को घर-घर तक पहुंचाएंगे और बतौर मीडिया प्रभारी का जिम्मा प्रियांक संगम को दिया गया है।
इस योजना के माध्यम से प्रत्येक नागरिक इंटरनेट से कनेक्ट हो सकता है, जिससे उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। छोटे व्यापारी और दुकानदारों को इस योजना से व्यापार करने में भी आसानी होगी। गौरव सिंह ने बताया कि पीएम वानी योजना के तहत सार्वजनिक डाटा सेंटर खोलने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है, लेकिन डाटा सेंटर संचालक को दूरसंचार विभाग के साथ रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है, जिसकी प्रक्रिया आवेदन के 7 दिन के अंदर पूरी हो जाती है। इस योजना का एक मकसद डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना भी है। पीएम वाणी के अंतर्गत वाई-फाई की सुविधा मुफ्त होगी। इस योजना के माध्यम से व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा जिससे की आय में वृद्धि होगी और जीवनशैली में सुधार आएगा। पीएम वाणी योजना के माध्यम से रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र खोले जा रहे है। इसकी संपूर्ण जानकारी के वाईफाई ऑपरेटर डॉट कॉम पर मिल जाएगी।