BREAKING NEWS : कर्नाटक (Karnataka Election Results 2023) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत के साथ जीत दर्ज कर ली है, दक्षिण भारत में बीजेपी का इकलौता किला कर्नाटक ध्वस्त हो चुका है। कांग्रेस जबरदस्त जीत की ओर बढ़ रही। ऐसी जीत जिसमें ‘रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’ की आशंका भी पूरी तरह खत्म हो चुकी है। नतीजों को लेकर दिल्ली और कर्नाटक समेत देशभर के कांग्रेस दफ्तरों में जश्न मनाया जा रहा है।
काउंटिंग के शुरुआती 2-3 घंटे के रुझानों जब कांग्रेस लगातार बढ़त बनाती दिखी तब खबर आई कि पार्टी ने रिजॉर्ट बुक कर लिए हैं। विधायकों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने के लिए चार्टर्ड प्लेन भी स्टैंड बाइ मोड में तैयार रख लिए गए थे। ‘ऑपरेशन कमल’ का डर जो था। लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी, ‘रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’ वाला संभावित सस्पेंस भी खत्म हो गया। 224 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में कांग्रेस 135 से ज्यादा पर जीतती दिख रही। वोटशेयर 43 प्रतिशत से ज्यादा। वहीं, बीजेपी 70 तक भी नहीं पहुंची। वोटशेयर भी करीब 36 प्रतिशत रहा।
उधर, बीजेपी (63 सीटें) ने हार स्वीकार कर ली है। सीएम बोम्मई ने कहा कि हम मंजिल तक नहीं पहुंच पाए। बीएस येदियुरप्पा ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हार-जीत भाजपा के लिए बड़ी बात नहीं है। 2 सीट से शुरुआत कर भाजपा आज सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है. हम अपनी हार पर पुनर्विचार करेंगे। हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और हमें वोट करने के लिए हम जनता का धन्यवाद करते हैं।
बजरंग दल बैन होगा – सांसद इमरान प्रतापगढ़ी
वहीं कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हम चुनाव जीते हैं तो बजरंग दल बैन होगा। उन्होंने कहा कि ये असर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का है. कर्नाटक की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है। बजरंग बली का आशीर्वाद हमें मिला है। सारे सूफी संतों का आशीर्वाद हमें मिला है।
भ्रष्टाचारियों के सिर पर बजरंगबली का गदा पड़ा- बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने बजरंग दल को बजरंगबली बनाया लेकिन बजरंगबली तो बजरंगबली हैं. बजरंगबली हमेशा सच्चाई, प्रेम और भाईचारे का साथ देते हैं. आज भ्रष्टाचारियों के सिर पर गदा पड़ा है. ये हार पीएम मोदी की हार है।
बजरंगबली का गदा भ्रष्टाचारियों पर पड़ा है। यह नरेंद्र मोदी जी की हार है। pic.twitter.com/QnOvZ1NJTY
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 13, 2023
बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार
भ्रष्टाचारी भाजपा की हो रही हार
भ्रष्टाचार और नफ़रत के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान से शुरू हुए संदेश को हिमाचल के बाद अब कर्नाटक ने स्वीकार करते हुए देश को रास्ता दिखाया है.
2024 में भारत जुड़ेगा, नफ़रत हारेगी.#भाजपा_मतलब_भ्रष्टाचार
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 13, 2023
पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने दी बधाई
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कर्नाटक की आवाम को मुबारकबाद देता हूं. उन्होंने नफरत की सियासत को ठुकरा दिया और मोहब्बत की सियासत को अपनाया है।
नीतीश कुमार ने कांग्रेस को दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत एवं स्पष्ट बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
खरगे केपीसीसी कार्यालय पहुंचे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) कार्यालय पहुंचे. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने खरगे को सम्मानित किया. कुछ देर में कांग्रेस नेता प्रेस से बातचीत करेंगे।
चुनाव नतीजों पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता चाहती है कि उनके जो मुद्दे हैं उन पर चर्चा हो और उन्हीं मुद्दों पर यह चुनाव लड़ा गया है. जनता अब जागरुक बन गई है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जो राजनीति लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करती है और जनता के मुद्दों की बात नहीं करती है, वह अब इस देश में नहीं चलेगी. हमने इसे हिमाचल और कर्नाटक में देखा।
बोम्मई सरकार के कई मंत्रियों की हार
कांग्रेस के सीबी सुरेश बाबू ने राज्य के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार जेसी मधु स्वामी को चिक्कानायकनहल में मात दी है. कांग्रेस पार्टी के प्रदीप ईश्वर ने राज्य के मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार डॉ के सुधाकर को चिक्कबल्लापुर में 10,642 मतों के अंतर से हराया है।
कर्नाटक की जनता को सैल्यूट करती हूं- ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अहंकार, दुर्व्यवहार, एजेंसी पॉलिटिक्स के खिलाफ लोगों ने वोट टू नो बीजेपी आह्वान किया. मैं कर्नाटक की जनता, मतदाताओं को सैल्यूट करती हूं और कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई देती हूं. अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव हैं यहां भी भाजपा को शिकस्त मिलेगी।
कांग्रेस ने 103 सीटें जीती, 33 पर आगे
कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस ने 103 सीटों पर जीत हासिल की और 33 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 50 सीटों पर जीत हासिल की और 14 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने अब तक कुल वोट शेयर का 43.11% हासिल किया है।
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था. हालांकि इस बार के चुनाव में 73.19 फीसदी मतदान हुआ था, जो 2018 के चुनाव के मुक़ाबले 1% ज्यादा है. कर्नाटक में इतनी बड़ी संख्या में मतदान का यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. एग्जिट पोल की बात करें तो 4 में कांग्रेस को बहुमत दिया था. एक सर्वे में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया था और 6 सर्वे ने हंग असेंबली का दावा किया था. अब रुझानों की मानें तो कांग्रेस ही कर्नाटक की किंग बनकर उभरती दिख रही है. बीजेपी और जेडीएस काफी पीछे दिख रही हैं.