BSE सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 62,150 के पार ट्रेड कर रहा है. इसी तरह निफ्टी भी करीब 30 अंक उछलकर 18,350 के पास ट्रेड कर रहा है. बाजार की तेजी में रियल्टी और ऑटो स्टॉक्स सबसे आगे हैं. निफ्टी में टाटा मोटर्स का शेयर 3.4% की मजबूती के साथ टॉप गेनर है
आज Eelecon, Daawat, Metropolis और M&M के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स( index) में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।
शेयरों में है बिकवाली का दबाव
जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Orient Electric शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों( shares) में मंदी का संकेत है।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी( purchase)
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, ONGC, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।