रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी के कमल विहार प्रोजेक्ट से लाखों के ट्रांसफर्मर पार्ट्स व अन्य सामग्री चोरी करने वाले 1 कबाड़ी समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत रायपुर विकास प्राधिकरण के ट्रांसफर्मर यार्ड में लगातार चोरी की घटना हो रही थी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि कबाड़ी की आड़ में वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद तीन आरोपी को दबोचा गया।
प्रार्थी सुरेश कुमार कुंजाम ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मठपुरैना टिकारापारा में रहता है तथा रायपुर विकास प्राधिकरण कमल विहार प्रोजेक्ट में अभियंता के पद पर कार्यरत है तथा प्रार्थी के कम्पनी का कमल विहार प्रोजेक्ट में करीब 30-35 ट्रांसफर्मर यार्ड है, जहां पर प्रोजेक्ट से संबंधित ट्रांसफार्मर, फिडर पिलर, एलटी पैनल, एचवीएस पैनल, एलबीएस पैनल आदी रखा हुआ है। जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा 13 जनवरी के पूर्व चोरी कर लिया गया है। जिस पर अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना मुजगहन में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके स्टॉफ सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबिर भी लगाये गये।
टीम के सदस्यों लगातार पतासाजी के दौरान मुजगहन क्षेत्र पास आटो में ट्रांसफर्मर के पार्ट्स तथा अन्य सामान के संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान जाकर आटो को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। आटों में तीन व्यक्ति ट्रांसफर्मर के सामान के साथ पाये गये। पूछताछ में अपना नाम राम कल्हडिया, नीतिन कामड़े एवं मोह. साजिद खान होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा आटो में रखे ट्रांसफर्मर के सामान के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर गोलमोल जवाब देकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। परन्तु टीम के सदस्यो द्वारा तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त सम्पूर्ण चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपियों के कब्जे से लाखों के ट्रांसफॉर्मर सामान व अन्य चोरीशुदा सामान जब्त की गई है। वीसीबी 1, फ्यूज 3, 11 केवी 240 स्क्वा. मीमी. केबल, कॉपर कंट्रोल केबल 10 मीटर, ट्रांसफॉर्मर के अंदर का टेप चेंजर यूनिट 1 नग, एल्यूमिनियम केबल 20 मीटर, एल्यूमिनियम बस बार तथा चोरी की ट्रांसफर्मर पत्ती, एल्यूमिनियम, तार जाली, लोहे के रॉड, ट्रांसफर्मर मशीन, केबल वायर सर्विस, अन्य ट्रांसफर्मर सामग्री एवं घटना में प्रयुक्त आटो क्रमांक सी जी 04 एम पी 4982 जुमला लगभग 20 क्विंटल सामग्री जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपीगण
1.राम कल्हड़िया पिता स्व. टेहरू उम्र 20 साल निवासी लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर।
2.नीतिन कामड़े पिता सुरेश कामड़े उम्र 31 साल निवासी लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर।
3.मोह. साजिद खान पिता जलील खान उम्र 30 साल निवासी तहसील मोदहा ग्राम मदारपुर जिला हमीरपुर थाना मोदहा उत्तरप्रदेश।