कवर्धा। CG Bear Attack : छत्तीसगढ़ के वन परिक्षेत्र इलाकों में जंगली जानवरों के हमले का शिकार क्षेत्र के रहवासी हो रहे हैं. वहीं ताजा मामला कवर्धा जिले से आया है. भोरमदेव अभयारण्य क्षेत्र में भालू ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया. वह करियाआमा गांव के पास जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक ग्रामीण पर दो भालू ने हमला कर दिया। ग्रामीण की आवाज सुनकर अन्य साथियों ने भालूओं से ग्रामीण को बचाया। भालुओं के हमला से ग्रामीण पंचराम बैगा बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीण के सिर, हाथ- पैर में गंभीर जख्म आई है।
अन्य साथियों ने ग्रामीण को कंधे में उठाकर पहले जंगल से बहार निकले और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की टीम घटनास्थल पहुंची और घायल व्यक्ति को कवर्धा जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना की जानकारी ली और वन अधिनियम के तहत घायल को तत्काल सहायता राशि दिया गया एवं इलाज के उपरांत मिलने वाली 50 हजार रुपए की राशि को संबंध में घायल के परिजनों को बताया।
वन मंडल अधिकारी चुड़ांमणी सिंह ने बताया की भोरमदेव अभ्यारण के करियाआमा गांव के पास जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण घायल हो गया है। वनकर्मी घायल से मिलने अस्पताल गया था और मुआवजा के संबंध में घायल के परिजनों को अवगत कराया गया है।
छतीसगढ़ की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए देखें GRAND NEWS
https://www.youtube.com/live/MSZHvKhUc8M?feature=share