हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन श्रीचंद परमानन्द हिंदुजा यानी SP हिंदुजा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। वे बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे। लंदन में उनका निधन हुआ है।
परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ‘गोपीचंद, प्रकाश, अशोक और पूरे हिंदुजा परिवार को आज हमारे परिवार के संरक्षक और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है। वे परिवार के मेंटर थे। उन्होंने अपने मेजबान देश यूके और अपने देश भारत के बीच मजबूत संबंध बनाने में अपने भाइयों के साथ बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’
डिमेंशिया यानी भूलने की बीमारी(disease ) से पीड़ित
एसपी हिंदुजा डिमेंशिया यानी भूलने की बीमारी से पीड़ित थे। उनकी पत्नी मधु का पिछले साल ही निधन हुआ था। उनकी दो बेटियां शानू और वीनू हैं। 1952 में शिक्षा पूरी करने के बाद एसपी हिंदुजा अपने पिता के पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ गए थे।
हिंदुजा ग्रुप ब्रिटेन के सबसे अमीर कारोबारी घरानों में से एक
हिंदुजा ग्रुप (hinduja group ब्रिटेन के सबसे अमीर कारोबारी घरानों में से एक है। 1971 में परमानंद हिंदुजा के निधन के बाद, उनके बेटों ने पारिवारिक विरासत संभाली । इनकी प्रमुख कंपनियों में अशोक लेलैंड, गल्फ ऑयल, हिंदुजा बैंक स्विट्जरलैंड, इंडसइंड बैंक, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, हिंदुजा टीएमटी, हिंदुजा वेंचर्स, इंडसइंड मीडिया एंड कम्युनिकेशंस लिमिटेड(communication ) है।