महासमुंद। CG NEWS :जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैंसामुड़ा बांधा के पास बीती रात अवैध तरीके से वन्य प्राणी जंगली सूअर का शिकार कर मांस पका कर खा रहे चार आरोपी को वन कक्ष क्रमांक 231 बांध के पास घेराबंदी कर वन विभाग की टीम ने पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी त्रिलोचन पटेल भी बताया गया, जो बसना विधानसभा से प्रत्यासी था, अन्य आरोपी कमल ध्रुव, महावीर, रामप्रसाद पकड़ाए अन्य 1 आरोपी साहनी मौके से फरार हो गया।
वनाधिकारी ने बताया आरोपियों के पास से एक नग 315 बोर रायफल, पांच नग जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया, बताया जा रहा है आरोपियों को लंबे समय से पकड़ने की कोशिश की जा रही थी, इस बीच बुधवार को वन विभाग को शिकारियों का इनपुट मिला, वन विभाग के कर्मचारियों ने मिले इनपुट पर घेराबंदी करके आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ाना बताया गया, मौके पर जंगली सूअर का पका हुआ मांस व कच्चा मांस समेत शिकार में प्रयुक्त हथियार, हसिया, चाकू, कुल्हाड़ी बरामद किया गया। बहरहाल वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 की धारा 9,39,50,51,52 के तहत कार्यवाही की जा रही है, आर्म्स एक्ट की कार्रवाई के लिए थाना को सूचना दिया गया है।