रायपुर। CG BIG NEWS : बेरोजगारी भत्ते को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की ओर से किए गए ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं रमन सिंह जी का ट्वीट देख रहा था उसमें उन्होंने कहा है कि एमबीबीएस, बीई, एमटेक वाले बेरोजगारी भत्ता ले रहे हैं और इसको बड़े ही अपमानित ढंग से उन्होंने कहा है। रमन सिंह 15 साल तो लुटे हैं। क्या वे विधायक का वेतन भत्ता लेना बंद कर दिए हैं? वे तो दुनिया भर का पैसा इकट्ठा करके अपने और अपने बेटे के नाम से रख लिए हैं।
15 साल तक प्रदेश को लूटने वाले डॉ रमन सिंह ने क्या विधायक भत्ता लेना बंद कर दिया है?
क्या गरीब घर के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर नहीं बन सकते?
गरीबों के बच्चों का मजाक उड़ाकर डॉ रमन सिंह प्रतिभाओं का अपमान कर रहे हैं। pic.twitter.com/xMrmVnlhhx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 19, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि, रमन सिंह अभी भी हवा में है। क्या गरीब घर के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर नहीं बन सकते? ऐसे परिवार नहीं है क्या जो लोन लेकर पढ़ाई कर रहे है? ये डॉ रमन सिंह तो उनका अपमान कर रहे हैं। गरीब के बच्चे इंजीनियर नहीं बन सकता? गरीब का बच्चा डॉक्टर नहीं बन सकता? गरीब का बच्चा एमबीए नहीं कर सकता? से उन मानसिकता के लोग हैं, इस हिसाब से वे ट्वीट किए है।
रमन सिंह का ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि, बधाई हो दाऊ भूपेश बघेल. प्रदेश के सशक्त युवाओं को भत्ते की बैसाखी पकड़ा कर तुमनें नवा छत्तीसगढ़ रच ही दिया। इन युवाओं के माँ-बाप आज बहुत खुश होंगे जब एमबीबीएस, बीई, एमटेक और पीजी जैसी डिग्री वाले उनके बच्चे 2500 का भत्ता लेकर घर जायेंगे।