मुंबई। डिजिटल स्ट्रीमिंग में प्रमुख नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर इंटरफेस को हिंदी में लांच किया है। भारत में अपने कारोबार को प्रोत्साहन देते कम्पनी ने ये कदम उठाया है। दरअसल भारत में कम्पनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या बहुत अधिक है, ऐसे में जिन यूजर को इंग्लिश समझने में परेशानी होती थी उनके लिए ये एक अच्छी खबर है। नेटफ्लिक्स के नए यूज़र इंटरफेस में साइन इन, सर्च, कलेक्शन, और पेमेंट सब कुछ अब हिंदी में किया जा सकेगा, और ये सुविधा मोबाइल ,TV , वेब सहित सभी डिवाइसेस पर उपलब्ध होगी।
ऐसे करें इस्तेमाल –
नेटफ्लिक्स पर भाषा को बदलने के लिए यूज़र्स अपने डेस्कटॉप, टीवी या मोबाइल ब्राउजर पर ‘Manage Profiles’ ऑप्शन पर क्लिक करें ,फिर लैंग्वेज में जाकर हिंदी को सलेक्ट करें। बताते चलें की ये प्रोफाइल बेस्ड फैसिलिटी है,और एक अकॉउंट में 5 प्रोफ़ाइल सेट की जा सकती है , लेकिन हर प्रोफाइल की अलग लैंग्वेज सेटिंग होगी , तो आपको दूसरे यूज़र्स के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इन भाषाओँ में भी कर रहा है काम –
हिंदी के अलावा नेटफ्लिक्स अब तक 26 दूसरी भाषाओं में काम कर रहा है जैसे इंटालियन, जापानी, कोरियन, Norwegian, Polish, Portuguese, Romanian, Swahili, Thai, Turkish, Swedish, Bahasa Indonesia, चीनी, Czech, Danish, Dutch, अंग्रेजी, Finnish, फ्रेंच, जर्मन, Greek, Hebrew, Hungarian आदि.