रायपुर। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत संबंधित महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रकिया शुरू की गई है। जिसके बाद इस प्रकिया के दौरान कई तरह की दिक्कतें छात्र-छात्राओं के सामने आ रही है। जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस समस्या समेत अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज विश्वविद्यालय परिसर में प्रबंधन के खिलाफ ढ़ोल-नगाड़े के साथ प्रदर्शन किया।
लंबे इंतजार के बाद विद्यार्थियों को राहत देने ऑनलाइन एडमिशन प्रकिया तो जरूर शुरू की गई है लेकिन इसमें कई तरह की खामियां और कमियां सामने आ रही है। जिसके चलते छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है आज रायपुर जिला एबीवीपी ने छात्रों की मांग को ले कर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय का घेराव किया।
https://youtu.be/G-4ALKzFwhY
एबीवीपी के महानगर मंत्री विभोर ठाकुर ने बताया कि विगत कई दिनों से विश्विद्यालय में छात्रों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना बड़े स्तर पर करना पड़ रहा है। जिसकी कोई सुनवाई नही हो पा रही है। ऐसे में हमने 5 सूत्री मांगों को लेकर “ढोल नगाड़े” के साथ प्रदर्शन किया है। जिसमें मुख्य रूप से प्रवेश तिथि आगे बढ़ाने, प्रवेश फॉर्म व परीक्षा फॉर्म भरने समेत अन्य मांग शामिल हैं वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गिरीशकांत पांडे का कहना है इस तरह को जो भी खामियां हैं उसे जल्द दूर किया जाएगा। किसी भी विद्यार्थियों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। विवि प्रबंधन अपने तरफ से लगे हुए हैं।
गौरवतलब है कि, इससे पहले भी एनएसयूआई ने छात्रों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इसी क्रम में आज एबीवीपीने अनूठा प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया है। ऐसे में अब देखने वाली बात है, कि विश्वविधायलय प्रबंधन इसपर किस तरह का फैसला लेते हुए विद्यार्थियों को समस्या से निजात दिला पाती है।