अंबिकापुर ।गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में भी जलस्रोतों में पानी की कमी होने लगी है। वन्य प्राणी भी गांवों की ओर प्यास बुझाने रुख कर रहे हैं। अम्बिकापुर वन परिक्षेत्र के अजिमा गांव में जंगल से भटक कर बस्ती में पानी की तलाश में दो हिरण रेल्वे स्टेशन ( railwaystation) पास कुँए में गिर गए।
सूरजपुर क्षेत्र के पिलखा पहाड़ से आए थे दो हिरण। ऐसे ही एक हिरण रेल्वे स्टेशन के पास सोनसाय के कुँए में गिरा गया। कुएं में गिरने के बाद हिरण निकलने के लिए छलांग मारकर प्रयास करता रहा, लेकिन थोड़ी बहुत ऊंचाई पर जाने के बाद वह नीचे गिर जाता। हिरण गिरने की सूचना मिलते ही गांववालों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।
एक घंटे की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे हिरण का बाहर निकाला
अम्बिकापुर वन विभाग( forest department) की टीम मौके और एस डीआरएफ की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे हिरण का बाहर निकाला गया