7th Pay Commission : लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते में इजाफा करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अब हर महीने सैलरी में जुड़कर अतिरिक्त पैसे आएंगे। बता दें कि सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है।
बता दें कि केंद्र सरकार मार्च में अपने कर्मचारियों को चार फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ दे चुकी है। राज्य कर्मचारी भी डीए को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बनाए हैं। अभी राज्य कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए मिल रहा है। जनवरी से जून माह तक का चार फीसदी डीए मिलना उन्हें बाकी है।
वित्त विभाग ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को चार फीसदी डीए देने के फाइल पिछले दिनों मुख्यमंत्रीको भेजी थी, जिसे सोमवार को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी। सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली ने इसकी पुष्टि की है। अब जल्द इसके विधिवत आदेश होंगे। सोमवार दोपहर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सचिव बगौली से इस बाबत मिला।
राज्य में लगभग तीन लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ होगा। इससे कर्मचारियों के वेतन में 1000 रुपये से लेकर लगभग छह हजार रुपये तक की प्रतिमाह बढ़ोतरी होगी। माना जा रहा है कि सरकार जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक के डीए का एरियर कर्मचारियों के खातों में और मई से इसका नकदीकरण के रूप में भुगतान कर सकती है।