कोरबा। CG CRIME NEWS : जिले के छुरीकला वार्ड नंबर-12 में मंगलवार सुबह एक युवक की लहूलुहान लाश मिली है। युवक के सिर पर धारदार हथियार(हंसिया) से वार करने के गहरे निशान हैं। पुलिस को आशंका है कि लव ट्रायंगल में हत्या को अंजाम दिया गया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह कुछ लोग जब टहलने के लिए निकले हुए थे, तो उन्होंने नगर पंचायत छुरीकला के वार्ड नंबर- 12 में एक युवक की खून से लथपथ लाश देखी। लाश छुरी बस्ती के ही रहने वाले सुभाष देवांगन (36 वर्ष) की थी। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बिलासपुर से बुलाया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का जायजा लिया। शव के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल से पुलिस ने धारदार हथियार बरामद कर लिया है। घटनास्थल के पास मृतक की मोटरसाइकिल और पेट्रोल से भरा बोतल भी मिला है। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं।
प्रेमिका का पीछा छोड़ने तैयार नहीं था
मृतक के भाई रूपचंद देवांगन ने बताया कि सुभाष वाहन चालक का काम करता था। उसने बताया लव ट्रायंगल में हत्या हुई है। परिजन ने बताया कि वो मोहल्ले में ही रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था। युवती की शादी किसी और से हो गई थी। इसके बाद भी वो प्रेमिका का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं था।
मायके भेज दिया
पुलिस ने बताया कि गांववालों से पूछताछ में पता चला है कि मृतक सुभाष प्रेमिका की शादी होने के बाद उसके ससुराल तक चला गया था। उसने सुसरालवालों को अपने और उनकी बहू के बीच के प्रेम संबंधों के बारे में बता दिया था, जिसके बाद युवती को उसके ससुरालवालों ने मायके भिजवा दिया। युवती की शादी 4 साल पहले हुई थी। ससुराल ले जाने को लेकर समाज की बैठक भी बैठी, लेकिन ससुरालवालों ने युवती को साथ ले जाने से साफ इनकार कर दिया था।
इधर गांववाले दबी जुबान में ये बात भी कह रहे हैं कि प्रेमिका का एक और युवक से भी प्रेम संबंध था, इसलिए हो सकता है कि लव ट्रायंगल में हत्या हुई हो। कटघोरा थाना प्रभारी अश्विनी राठौर ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया है।
मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगाला जाएगा, ताकि पता चल सके कि उसकी किन-किन लोगों से बात होती थी और आखिरी बार किससे बात हुई थी। पुलिस फिलहाल संदिग्ध महिला से पूछताछ कर रही है।