रायगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों नए मरीज सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए रायगढ़ जिला प्रशासन ने एक बार फिर जिले के कुछ हिस्सों में टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने भीम सिंह ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।
कलेक्टर ने भीम सिंह की ओर जारी आदेश के अनुसार रायगढ़, धर्मजयगढ़ और सरिया में 17 से 23 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन लागू किया जाएगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 13552 संक्रमित मिले हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या 3935 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9508 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 109 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बात रायगढ़ की करें तो यहां अब तक 462 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 245 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 212 लोगों का उपचार जारी है। वहीं, 1 संक्रमित की मौत हो चुकी है।