Vivo Y100A 5G : मिड रेंज सेगमेंट में नया वीवो स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है, कंपनी ने अपने दो हैंडसेट Vivo Y100 और Vivo Y100A की कीमत में कटौती कर दी है. वीवो वाई100 को फरवरी में तो वहीं वाई100ए को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. दोनों ही डिवाइस की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है.
इन्हें भी पढ़ें : Vivo T2 5G की Flipkart पर सेल शुरू, इतने हजार तक का मिल रहा डिस्काउंट, जानें कीमत और फीचर्स
Vivo Y100 की नई कीमत
कीमत में कटौती के बाद अब Vivo Y100 की नई कीमत 23 हजार 999 रुपये है, इस दाम में आप लोगों को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा.
Vivo Y100A की नई कीमत
हैंडसेट की कीमत में कटौती के बाद अब इस डिवाइस के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 25 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आईसीआईसीआई, येस बैंक, एसबीआई, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 2 हजार रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है. इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है.
Vivo Y100A 5G : Vivo Y100 और Y100A के फीचर्स
वीवो वाई100 में 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं वीवो वाई100ए में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. दोनों ही वीवो मोबाइल फोन कलर चेंजिंग ग्लास बैक पैनल के साथ आते हैं. दोनों ही डिवाइस में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 90 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले, 44 वॉट फ्लैशचार्ज सपोर्ट समेत कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं.
Vivo Y100A 5G : सेल्फी के लिए दोनों ही मोबाइल फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. 44 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आप लोगों को दोनों ही फोन में 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फोन में जान फूंकने का काम करेगी. बता दें कि Vivo Y100 में 128 जीबी स्टोरेज तो वहीं Vivo Y100A में आप लोगों को 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.