PM नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन (opening )करने वाले हैं। इस मौके पर 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी होगा, जिसमें कई खासियतें होंगी। चलिए जानते है क्या है खास
read more : BIG NEWS : कांग्रेस नेता नंदकुमार साय ने PM मोदी को लिखा पत्र, संसद भवन के उद्घाटन पर कही ये बात
75 रुपये के इस नए सिक्के के अगले हिस्से पर अशोक स्तंभ के नीचे मूल्यवर्ग 75 रुपये लिखा होगा. इसके अलावा दाएं व बाएं हिन्दी और अंग्रेजी में भारत लिखा होगा. वहीं सिक्के के दूसरे हिस्से में नए संसद भवन का चित्र होगा, जिसके ऊपर हिन्दी में और नीचे अंग्रेजी में संसद संकुल लिखा होगा. संसद के चित्र के ठीक नीचे वर्ष 2023 अंकित होगा.
टकसाल में ढलाई
इस सिक्के को भारत सरकार की कोलकाता टकसाल में ढाला जा रहा है. पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान इसे लॉन्च किया जाएगा. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस सिक्के को फर्स्ट शेड्यूल(first schedule ) के नियमों को ध्यान में रखते हुए ढाल जाएगा।
ऐसा है नया संसद भवन
बात नए संसद भवन की करें तो इसे तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है. नए संसद भवन की लोकसभा में 888 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम है. वहीं नई राज्यसभा में 384 सीटें हैं और विजिटर्स गैलरी में 336 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है.भारतीय परंपरा के साथ-साथ आधुनिकता का ख्याल रखा गया है. इसके परिसरों को विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है.