रायगढ़। CG CRIME NEWS : जिले में हुई मासूम की हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझाते हुए उसकी चचेरी बहन को गिरफ्तार किया गया है. कोतरा रोड क्षेत्र के ग्राम चिराईपानी के शासकीय प्राथमिक शाला भवन में उस समय हड़कंप मच गया, जब निर्माणाधीन स्कूल के भीतर 11 वर्षीय नाबालिक का शव मिला था। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए फारेंसिक की टीम एक्सपर्ट, डॉग स्काड, साईबर सेल की टीम एवं संभागीय फिंगर प्रिंट की मदद ली गई, घटना के संबंधित बिन्दुओ पर पूछताछ करने पर पाया गया कि घटना 24 मई की शाम मृतक के शव के पास अंतिम बार भारती चौहान नामक लड़की को देखा गया था. मौके की नजाकत को देखते हुए भारती चौहान को बुलाकर पूछताछ किया गया, शुरूआत में भारती उर्फ उमा चौहान के द्वारा पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। फिर भारती उर्फ उमा चौहान पिता रामलाल चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी चिराईपानी थाना कोतरा रोड जिला रायगढ द्वारा बताये गये सभी तथ्यो की तस्दीक की गई, तो पाया गया कि करीबन दो माह पूर्व मृतक के निवास से करीबन दस हजार रूपये की चोरी हुई थी, भारती उर्फ उमा चौहान का मृतक के घर अक्सर आना जाना था कि मृतक के माता, मृतक के द्वारा भारती चौहान को कहा गया कि आप ही हमारे घर आते हो पैसा चोरी आप ही के द्वारा किया गया है।
आप चोरनी हो इस बात से क्षुब्ध होकर भारती चौहान के द्वारा बदला लेने के लिए मृतक जो कि रिश्ता में चचेरा भाई है। एक योजना बनाकर निर्माणाधीन स्कूल भीतर ले जाकर बरामदा में गला दबाकर पत्थर एवं गुप्ती से मारकर हत्या कर दी। शव को बरामदे से खींच कर स्कूल भीतर कमरे में रख दिया, और वह अपनी घर चली गई।
पुलिस शव पंचनामा कर पीएम भेजवाया गया। डाक्टर द्वारा अपने रिपोर्ट में मृतक के गले की हडडी टूटने, श्वास अवरोध होने एवं मृतक की मृत्यु हत्यात्मक होने की पुष्टि की गई है, आरोपिया भारती उर्फ उमा चौहान पूछताछ किया गया, जो अपना जुर्म कबुल कर घटना में प्रयुक्त ईट का टूकडा, लोहे की गुप्ती और घटना के समय पहनी हुई हाफ पेट, टी शर्ट जिसमें खून का दाग लगा है। को भी बरामद किया गया। इस मामले में आरोपिया गिरफ्तार किया गया।