नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्होंने बैठक से संबंधित एजेंडा बिन्दुओं के अतिरिक्त राज्यहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और विषयों पर रखी अपनी बात।
– श्री बघेल ने केंद्रीय करों में राज्य के हिस्से की 2,659 करोड़ रुपये की राशि जल्द उपलब्ध कराने का किया अनुरोध।
– कोयला एवं अन्य प्रमुख खनिजों की रॉयल्टी दरों में संशोधन की आग्रह समेत इस्पात संयंत्रों की उत्पादन क्षमता के अनुरूप लौह अयस्क आरक्षित रखने की रखी मांग।
– प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री रहे उपस्थित।