रायपुर : RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर के विश्व सिंधी सेवा संगम युवा विंग के द्वारा एक समाजिक प्रोत्सहन कार्यकम ““उडान -सम्मान सिंधी समाज के होनहारों का” आयोजन आज रविवार को रखा गया। कार्यक्रम का समय दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक था। अभी हाल ही में सीबीएसई /आईसीएसई बोर्ड एवं 10 वीं,12 वीं बोर्ड की परीक्षा के नतीजे घोषित की गई है। सिंधी समाज के द्वारा 80 प्रतिशत से ऊपर मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले 55 स्टूडेंट को प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया।
समाजिक संस्था “विश्व सिंधी सेवा संगम’ के छत्तीसगढ़ राज्य प्रेसीडेंट एवं युवा विंग विशाल राजानी ने हमें बताया कि इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के प्रमुखजन भी उपस्थित रहें, जो शहर के हॉटल बेबीलान इन जो फाफाडीह चौक, जेल रोड, रायपुर (छग)) में स्थित है। यहां रंगारंग एवं धमाकेदार कार्यकम की प्रस्तुति हुई कार्यक्रम के प्रेरणास्त्रोत युधिष्ठिर लाल, मुख्य अथिथि राम गिड़लानी – छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष एव अध्यक्षता श्रीचंद सुन्दरानी, विशेष अतिथि अमर परवानी उपस्थित रहे। स्टुडेंट को सम्मान के साथ-साथ खुद के लाईफ स्टाईल को संयमित एवं नियंत्रित कैसे करें? एवं अपने भावी जीवन में प्रगतिशील व सफल बने रहने के लिए 3 मोटिवेशन स्पीकर भी अपना गाईडलाईन देने हेतु संबोधित किये गए।
इसमें मुख्य वक्ता भारत शिक्षा रत्न, कैरियर काउंसलर एवं एडवाइजर डॉ. जवाहर सुरीसेट्टी, कलिंगा यूनिवर्सिटी के उप कुलसचिव डॉ संदीप गांधी ,वर्ल्ड रिकार्ड होलल््डर, नेशनल मोटिवेशनल स्पीकर एवं माइंड ट्रेनर, आकाशवानी व दुरदर्शन एक्सपर्ट स्पीकर मि. अल्कशेन्द्र मोगरे एवं सेलीब्रीटी वेलनेस कोच, बिजनेस आईडिया एवं हाई थिकिंग कोच मि. असीम सेहगल भी अपने जोरदार एवं बुलंद हौसलों से आडियंस का मनोबल मजबूत एवं प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम का संचालन विश्व सिंधी सेवा संगम के युवा विंग के चेयरमैन राहुल ख़ूबचंदनी ने किया। कार्यक्रम को मैनेज छत्तीसगढ़ के विख्यात इवेंट मनैजर अनिल जोतसिंघानी ने किया।