शेयर बाजार में सोमवार को मजबूत शुरुआत हुई है. BSE सेंसेक्स 400 अंकों की जोरदार उछाल के साथ 62,900 के लेवल को पार कर गया है. निफ्टी भी 115 अंक चढ़कर 18600 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाजार में तूफानी तेजी के चलते बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है, जोकि 44300 के पार ट्रेड कर रहा है.
Read more : Gold Silver Sensex News : सोने की कीमत में हुई गिरावट, शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी
बाजार की तेजी में ऑटो और फाइनेंशियल सेक्टर्स के शेयर सबसे आगे हैं. इससे पहले शुक्रवार को भारतीय बाजार में मजबूती देखने को मिली थी
आज पीएफसी (PFC) के शेयरों में तेजी आ सकती
ल्यूपिन (Lupin), सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries), डालमिया सीमेंट (Dalmia Cement), इंजीनियर्स इंडिया (Engineers India) और पीएफसी (PFC) के शेयरों में तेजी आ सकती है। दवा कंपनी ल्यूपिन का कहना है कि उसकी कनाडा में सहयोगी कंपनी को Spiriva के जेनेरिक वर्जन की मार्केटिंग के लिए हेल्थ कनाडा से मंजूरी मिल गई है।
किन शेयरों में रहेगा उतारचढ़ाव
मूमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक जोमैटो (Zomato), जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank), नालको (NALCO) और इंडस टावर्स (Indus Towers) के शेयरों में तेजी आ सकती है। दूसरी ओर कॉफी डे एंटरप्राइजेज (Coffee Day Enterprises), केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy), एनसीएल इंडस्ट्रीज (NCL Industries), सायंट (Cyient) और शोभा (Sobha) के शेयरों में गिरावट आ सकती है।