बिलासपुर। Suspended Braking : पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान निजात चलाया जा रहा है। नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि नशे के व्यापारियों पर कार्रवाई में कोई कोताही न बरती जाए। वहीं एक सप्ताह पूर्व कोटा क्षेत्र में एक डिस्टलरी से निकले 26 पेटी अवैध शराब जप्त की गई थी। जिसमें FIR दर्ज किया गया और तीन आरोपियों को जेल भेजा गया। जिसमें डिस्टलरी के कर्मचारियों की भी मिलीभगत सामने आई है, जिनकी तलाश की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें : Abhanpur Braking : भ्रष्टाचार और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मामले में सरपंच पर करवाई, SDM ने किया बर्खास्त
इस दौरान कार्यवाही में कोटा थाने के आरक्षक आशीष वस्त्रकार एवं मिथिलेश सोनवानी की संदिग्ध भूमिका पाई गई, जिसकी सूचना पर SP संतोष सिंह ने उन्हें मौखिक आदेश पर रक्षित केंद्र भेज दिया था। प्रारंभिक जांच उपरांत आज दोनो आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया गया है।