IND vs AUS, WTC 2023 Final : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से लंदन में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस मैच के लिए भारत ने युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को भी टीम में शामिल किया है.
यशस्वी ने आईपीएल 2023 में खेले 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं. उन्हें इसी वजह से टीम इंडिया में शामिल किया गया है. यशस्वी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रैक्टिस शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें यशस्वी विराट कोहली से टिप्स लेते दिखाई दे रहे हैं. कोहली ने यशस्वी ने टेस्ट फॉर्मेट की बैटिंग को लेकर टिप्स दिए.
Virat Kohli giving tips to Yashasvi Jaiswal in the practice session.
King Kohli always there for Youngsters❤️#viratkohli #yashasvijaiswal #WTC2023 pic.twitter.com/UP17S1RotY
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) May 31, 2023
बता दें यशस्वी ने फर्स्ट क्लास मैचों की 26 पारियों में 1845 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी ने 55 टी20 पारियों में 1578 रन बनाए हैं. इसमें वे एक शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं.