रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी रायपुर के पण्डरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोका रतन स्थित ट्रेडिंग ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ट्रेडिंग ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी भी वारदात में शामिल थे।
प्रार्थी प्रिंसु धनुका ने पण्डरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह ट्रेडिंग का काम करता है। उसका ऑफिस अशोका रतन बिल्डिंग नंबर 6 फ्लैट नंबर 302 रायपुर में स्थित है। प्रार्थी के ऑफिस स्टॉफ में 4 व्यक्ति सोमेन्द्र क्षत्रिय, चंद्रभूषण डनसेना (चिन्टू), विवेक सोनी एवं संदीप सोनी कार्य करते है जो ऑफिस में रहकर वहीं काम करते है। 28 मई को शाम करीब 6 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति के आफिस आये और चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू से बात चीत करने लगे कुछ देर बाद वे सभी लोग चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू के साथ ऑफिस से चले गये, जिसके संबंध में प्रार्थी के एक अन्य स्टाफ सोमेन्द्र ने प्रार्थी को फोन कर बताया।
प्रार्थी अपने ऑफिस अशोका रतन पहुंच कर देखा तो ऑफिस में रखे 3 नग लेपटाप, 4 नग मोबाईल और नगदी रकम लगभग 20 लाख रूपये को लेकर चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू अपने साथियों के साथ आपराधिक साज़िश कर चोरी कर फरार हो गया। जिस पर चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू तथा उसके अन्य साथियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस को पता चला कि सभी आरोपी रायगढ़ में है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा रायगढ़ रवाना होकर आरोपियों की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त रायगढ़ निवासी 9 आरोपी का पतासाजी कर पकड़ा गया। सभी आरोपियों को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी का मास्टरमाईंड चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू के कहने पर उसके साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 14 लाख रूपये व 3 नग लैपटॉप जुमला कीमती लगभग 15 लाख रूपये जप्तकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई किया गया।
प्रकरण में संलिप्त घटना का मास्टरमाईंड आरोपी चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू सहित अन्य 3 आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपीगण के नाम व पता –
- चंद्रकांत निषाद उर्फ चंदू पिता लक्ष्मी प्रसाद निषाद उम्र 28 साल निवासी इंदिरा नगर चौक थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़,
- अजय मेहर पिता सुधराम मेहर उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 42 मिनिमाता चौक थाना जूटमील जिला रायगढ़,
- विवेक दर्शन पिता ओमप्रकश दर्शज उम्र 33 साल निवासी ग्राम भद्रीपाली थाना खरसिया जिला रायगढ़,
- गुलाब राम डनसेना पिता चैतराम डनसेना उम्र 33 साल निवासी ग्राम बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़,
- राकेश कुमार झरिया उर्फ गोलू पिता स्व. उत्तरा कुमार झरिया उम्र 31 साल निवासी बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़,
- लोकेश कुमार झरिया पिता स्व. उत्तरा कुमार झरिया उम्र 29 साल निवासी बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़,
- नवीन यादव पिता श्यामू लाल यादव उम्र 34 साल निवासी ग्राम दरोगामूड़ा थाना जूटमील जिला रायगढ़,
- ईश्वर डनसेना पिता स्व. बाबूलाल डनसेना उम्र 24 साल निवासी ग्राम बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़,
- ऋषि कुमार डनसेना उर्फ सोनू पिता गंगा राम डनसेना उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।