कोरबा।जिले का जंगल हाथियों से भरमार होता जा रहा है।आबादी इलाके के नजदीक जंगल में हाथियों के देखे जाने से ग्रामीणों में उत्सुकता के साथ-साथ दहशत का भी माहौल व्याप्त हो गया है। लगभग एक दर्जन हाथी यहां होना बताया जा रहा है। इन हाथियों को ग्रामीणों ने काफी नजदीक से देखा।
Read more : KORBA NEWS: दर्दनाक हादसा, SECL के बगदेवा खदान में देर रात जोरदार धमाका, दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के पचरा गांव में हाथियों को खदेड़ने के लिए किसानों ने अपने ही खेत में आग लगा दी. फसल लेने के बाद किसानों ने पलारी में आग लगाई. हाथियों से बचने के लिए ग्रामीणों ने ये कदम उठाया है. इलाके में 30 से ज्यादा हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इस बीच हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है।