घटनास्थल का जायजा लेंगे पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे .पहले वह बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे। शुक्रवार की शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और एसएमवीटी-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए, जो पिछले 15 वर्षों में देश में सबसे भयानक रेल दुर्घटनाओं में से एक है।
एक बुलेटिन में, दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा, ट्रेन संख्या 12841 शालीमार-चेन्नई, कोरोमंडल एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12864 सर एम विश्वेश्वरैया-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 जून को शाम लगभग 6.55 बजे बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। इसमें कहा गया है, खड़गपुर और भद्रक से दुर्घटना राहत ट्रेनें चिकित्सा उपकरणों, डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा, अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, 238 लोग हताहत हुए हैं। लगभग 650 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में ले जाया गया है। यह भी कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi chairs a high-level meeting to review the situation in relation to the #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/QKIhB0tfU4
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पीएम मोदी ने जताया रेल हादसे पर दु:ख
इससे पहले पीएम मोदी ने बालेश्वर ट्रेन हादसे पर दुख जताया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने रेल हादसे में मुआवजे के एलान की घोषणा की थी। पीएमओ के मुताबिक, मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा मिलेगा, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी।