रायपुर। CG NEWS : राजधानी में पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेल कर लाखों रूपये उगाही करने वाले बुलंद छत्तीसगढ़ के पत्रकार मनोज पाण्डेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अमित जायसवाल ने पण्डरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह मोवा रायपुर में रहता है तथा मेसर्स श्रिंग कंस्ट्रक्शन नामक फर्म का संचालक है। पीड़ित ने अपने फर्म के माध्यम से छ.ग.शासन द्वारा समय-समय पर निकलने वाले निर्माण कार्याे का ठेका टेंडर के माध्यम से प्राप्त करने के साथ ही छ.ग. शासन के अन्य बड़े कांट्रेक्टरो के कार्य भी पेटी में लेकर एवं विभागीय नियमानुसार सबलेट के आधार पर करता है।
लगभग एक साल पहले मनोज पांडेय की मुलाकात हुई जिसके बाद मनोज ने अपने आपको बुलंद छत्तीसगढ़ प्रेस का पत्रकार होना बताया था। इसी दौरान लगभग 3 महीने पहले मनोज पाण्डेय ने पीड़ित को शासकीय कार्याे मे गड़बड़ी का हवाला देकर लाखों रुपयों की मांग करने लगा। उसके बाद से मनोज पाण्डेय द्वारा अपने मोबाईल नंबर से पीड़ित को लगातार फोन तथा व्हॉट्सएप कॉल कर विभिन्न कार्याे मे फंसा दूंगा व अपने पेपर में छपवा दूंगा, तुम्हे बदनाम कर दूंगा, तुम्हारा काम बन्द करवा दूंगा। जांच बैठा दूंगा। कोर्ट मे जांच बैठाकर बर्बाद कर दूंगा। मुझसे सभी अधिकारी व अन्य ठेकेदार डरते है। कहकर लगातार धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
इस प्रकार मनोज पाण्डेय प्रार्थी को ब्लैकमेल कर कुल 2 लाख रूपये वसूल कर लिया था। जिसके बाद उसने 20 लाख रूपये की मांग की थी। पुलिस ने पत्रकार मनोज पाण्डेय के कन्सट्रक्शन साइट में जाकर वीडियो बनाता है तथा ठेकेदारों को भयभीत कर अवैध पैसा वसूली करता है। मनोज पाण्डेय बुलंद छत्तीसगढ की कुछ प्रतियां छाप कर भयादोहन कर सिर्फ और सिर्फ ब्लैकमेलिंग करता है। जिस पर आरोपी मनोज पाण्डेय के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 172/2023 धारा 384 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया। पूछताछ में प्रार्थी द्वारा बताया गया कि मनोज पाण्डेय उसे ब्लैकमेल कर लगातार पैसो की मांग कर रहा है जिस संबंध में प्रार्थी द्वारा दोनों के मध्य फोन में किये गये रिकॉर्डिंग को पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
आरोपी मनोज पाण्डेय द्वारा लगातार पैसों की मांग करने पर प्रार्थी उसके बताये स्थान पर पैसे देने गया था जहां पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी द्वारा आरोपी को दिये गये कुल 5,00,000/- रूपये को बरामद किया गया। पूर्व मंे भी प्रार्थी द्वारा आरोपी को 2,00,000/- रूपये दिया था जिसमें से 1,50,000/- रूपये इस प्रकार आरोपी मनोज पाण्डेय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित नगदी रकम 6,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी पत्रकार मनोज पाण्डेय के खिलाफ जिला कोण्डागांव के कोण्डागांव थाना में भी अपराध क्रमांक 127/2013 धारा 384 भादवि. एवं अपराध क्रमांक 34/2014 धारा 66क, 66ख सूचना प्रद्यौगिकी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध है जिसमें आरोपी जेल जाकर बहार आ चुका है।
गिरफ्तार आरोपी – मनोज पाण्डेय उर्फ बृजभूषण पाण्डेय पिता सभाजीत पाण्डेय उम्र 51 साल निवासी साई मंदिर रोड महादेव घाट रायपुरा थाना डी.डी.नगर रायपुर।