भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रेडियंट वे स्कूल, रायपुर के ग्रेशी कश्यप एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल की दिव्यांशी पण्डा, द्वितीय पुरस्कार शहीद स्मारक इंग्लिस मिडियम स्कूल के चिन्मय सिंह चंदेल एवं दिल्ली विश्वविद्यालय की विधि दीपा मालवीय और तृतीय पुरस्कार स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायपुर की श्रेया मिश्रा एवं जे.योगानंदम छत्तीसगढ़. महाविद्यालय की कंचन आडिल व एक सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में बी.पी. पुजारी उत्कृष्ठ विद्यालय, रायपुर की नेहा कोसले, पं. आर.डी. तिवारी स्कूल, रायपुर के आदित्य चौरसिया, शा. महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महासमुंद के रितीक पहरिया, द्वितीय पुरस्कार के.पी.एस. डूंडा, रायपुर की दिशिता नागरची, आदर्श विद्यालय, रायपुर के उज्जवल गुप्ता, महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय, रायपुर की आंचल चौरसिया और तृतीय पुरस्कार प्राथमिक शाला कमारडेरा, महासमुंद के किर्ती कुमार, जे.बी. इंटरनेशनल स्कूल, तिल्दा की संजना साहू, पी.जी.के.सी.बी. कॉलेज, भिलाई के आलोक पटेला व तीन सांत्वना पुरस्कार दिये गये।