Reading:वन विभाग की एंन्टी पोचिंग टीम को मिली सफलता, ओडिशा सीमा के गांव में दबिश देकर बाघ की खाल के टुकड़े भरमार बंदूक़ के साथ कई वन्य प्राणियों के अवशेष बरामद किया
वन विभाग की एंन्टी पोचिंग टीम को मिली सफलता, ओडिशा सीमा के गांव में दबिश देकर बाघ की खाल के टुकड़े भरमार बंदूक़ के साथ कई वन्य प्राणियों के अवशेष बरामद किया
उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद मे गठित एन्टी पोचिंग टीम को मुखबिरी के द्वारा सूचना मिली थीं कि छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर से लगे ग्राम खुडूपानी के बदन मांझी के द्वारा एक बाघ का शिकार किया गया हैं और उसके खाल को अपने घर पर रखा गया है। lवरुण जैन उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के निर्देश में एन्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद एवं वन परिक्षेत्र खरियार उड़ीसा के स्टॉफ के द्वारा संयुक्त रुप से सर्च वारंट जारी कर बदन मांझी के घर का तलाशी लिया गया। उनके घर से बाघ का खाल का टुकड़ा और 04 नग जिंदा मयुर का बच्चा एवं वृहद मात्रा मे तार, फंदा, तीर कमान एवं अन्य शिकार करने की सामाग्री बरामद किया गया। जिसे जप्त किया गया।
पूछताछ के दौरान बदन सिंग ग्राम चिखलचुंवा खगेश्वर मांझी. ग्राम पाठदरहा, विघाघर मांझी बड़मांझी, सचिन मांझी अच्युतानंद मांझी, ग्राम भालुडोंगरी के घर का भी तलाशी लिया गया। जिसमे वन्यप्राणी के अवशेष तेंदुआ नाखुन, तेंदुआ मांस खुला (सूखा ), तेंदुआ का पंजा, भालु का गुप्तांग, भालु का पंजा, साही मुर्गी का अतड़ी, मोर पंख, कोटरी मांस खुला (सूखा ), भरमार बंदुक तीर कमान, जाली, सभी सामाग्री को जप्त किया गया। जिसमे संलिप्त 05 आरोपी नाम (1) बदन मांझी पिता – हेमलाल मांझी, उम्र 45 वर्ष, ग्राम – खाडुपानी ( 2 ) सचिन मांझी पिता झुमकू मांझी, उम्र 36 वर्ष, ग्राम – पाठदरहा, (3) बड़ा मांझी पिता मोहन मांझी, उम्र – 61 वर्ष, ग्राम पाठदरहा ( 4 ) अच्युतानंद मांझी पिता अनुर मांझी, उम्र 23 वर्ष, ग्राम – भालुडोंगरी, ( 5 ) खगेश्वर मांझी पिता राजमत मांझी, उम्र – 62 वर्ष, ग्राम – चिखलाचुंवा, जिला नुवापाड़ा (उड़ीसा) को खरियार न्यायालय में पेश किया गया एवं अन्य 01 आरोपी – विघाघर मांझी पिता बड़ामांझी उम्र 31 वर्ष ग्राम पाठदरहा, थाना बोड़ेन, जिला- नुवापाड़ा (उड़ीसा) को डिटेन कर उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व एन्टी पोचिंग टीम को दिनांक 05/06/2023 को सुपूर्द किया गया । विद्याधर मांझी को वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के कुकरार बीट से लगे उड़ीसा वनक्षेत्र सुनाधस जलप्रपात के पास घटना स्थल का शिनाख्त करने के लिए ले गये जहां अपराधी द्वारा खाल के छुपे होने की जगह बताई गयी। विद्याधर द्वारा अन्य शिकारियों के नाम भी बताये गये जिनकी पूछताज की जा रही है। बदन सिंग मांझी के घर से बरामद बाघ की खाल एवं नाखुन / दांत को WII देहरादुन भेजा जावेगा। ताकि उसके डी.एन.ए. का मिलान उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व से विगत डेढ़ वर्षो मे भेजे गए बाघ के 05 मल सेम्पल के डी.एन.ए. से मैच किया जा सके । सुनाबेड़ा अभ्यारण्य एवं खरियार वनमंडल के द्वारा कोई भी मल सेम्पल / ट्रैप कैमरा फोटो विगत वर्षो मे WII देहरादुन को नहीं भेजे गये हैं। बाघ की Identity स्थापित करने का एक मात्र स्रोत उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद द्वारा पूर्व मे भेजे गये मल सेम्पल ही है । उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व का दूसरा नर बाघ ( जिसकी 3 फोटो ट्रैप कैमरा में 31 अक्टूबर, 2022 में कैद हुयी थी) अभी देब्रिगढ़ अभ्यारण्य में विचरण करते पाया गया है जिससे पता चलता है की जिस बाघ का शिकार हुआ है। वो कोई और है। प्रारंभिक जांच मे यह तथ्य प्रकाश मे आया है कि जिस बाघ की खाल बरामद हुई हैं, उसे बदन सिंग मांझी द्वारा सड़ी गली अवस्था मे खाडुपानी (उड़ीसा) के जंगल मे 2 माह पूर्व पाया गया हैं। जिसके कई टुकड़े कर शिकारियों ने आपस में बांट लिये। गिरफ्तार शिकारी से 06 अन्य लोगो का नाम भी सामने आया हैं । जो कि बाघ – तेन्दुआ एवं वन्यप्राणियों की शिकार मे शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी अच्युतानंद मांझी के मोबाईल से कोटरी, जंगली सुअर का शिकार कर कंधे मे ढोकर लाते हुए अन्य आरोपी की सेल्फी/फोटो भी मिली है। जिसके आधार पर उनको गिरफ्तार करने की कार्यवाही की जा रही हैं। डिटेन कर लाये गये विद्याधर मांझी को दिनांक 06/06/2023 को वन परिक्षेत्र कार्यालय खरियार भेजा गया हैं ताकि ओडिशा वन विभाग उसको भी अन्य 5 अभियुक्तों की भांति बोडेन कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर सके । इस कार्यवाही मे एन्टी पोचिंग की टीम के नोडल अधिकारी श्री गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (मैनपुर) एवं श्री चन्द्रबली ध्रुव, भावसिंग देवागंन, परिक्षेत्र अधिकारी, राकेश मार्कडेय, राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, चुरामन घृतलहरे, फलेश्वर दीवान, भुपेन्द्र भेड़िया, टकेश्वर देवांगन, गुंजा ध्रुव, सुधांशु वर्मा, मनोज ध्रुव, पुनीत एवं वन परिक्षेत्र खरियार (उड़ीसा) का स्टॉफ का विशेष योगदान रहा ।