उत्तर प्रदेश : Gangster Sanjeev Jeeva : गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की कोर्ट परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath) ने एसआईटी (SIT) गठित करने का आदेश दिया है. तीन सदस्यों की एसआईटी में एडीजी टेक्निकल मोहित अग्रवाल, आईपीएस नीलाब्जा चौधरी और अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार होंगे. एक सप्ताह में जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
इन्हें भी पढ़ें : Gangster sanjeev maheshwari : कुख्यात गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या, हमलावर ने वकील बनकर दिया घटना को अंजाम
पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने कहा, ‘‘लखनऊ जेल में बंद संजीव माहेश्वरी जीवा को एक मामले में सुनवाई के लिए अदालत लाया गया था, जहां हमलावर की ओर से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई.’’ उन्होंने बताया कि हमलावर अधिवक्ताओं की पोशाक पहनकर आए थे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा को मुख्तार अंसारी गिरोह का सदस्य माना जाता था. वह बीजेपी एक नेता की हत्या का आरोपी था.
Gangster sanjeev maheshwari : कौन था संजीव जीवा?
संजीव महेश्वरी जीवा शामली जिले के रहने वाला था. उसके खिलाफ 22 से ज्यादा मामले दर्ज थे. उसे बाहुबली मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है. 10 मई 1997 को इसका नाम बीजेपी के बड़े नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या में सामने आया. वो जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा था. हाल ही में मुजफ्फरनगर में जीवा की करीब 4 करोड़ रुपये की कीमत की प्रॉपर्टी को जिला प्रशासन ने कुर्क किया था.