नई दिल्ली। Wrestlers Protest Update : भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले की जांच पूरी होने वाली है. दिल्ली पुलिस की एसआईटी बृजभूषण के खिलाफ दर्ज दो मामलों की जांच रिपोर्ट अगले हफ्ते अदालत को सौंप सकती है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस बारे में जानकारी दी है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने पीटीआई को बताया है कि एसआईटी अब तक की अपनी जांच के तहत 180 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इनमें एक नाबालिग पहलवान है, जिसकी शिकायत पर सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. इस मामले में देश के नामी पहलवान बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
पहलवानों के साथ 5 घंटे की मुलाकात के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खुले मन से सभी विषयों पर बात की. उन्होंने पहलवानों को भरोसा दिया कि 15 जून तक बृजभूषण केस में चार्जशीट दायर होगी और 30 जून तक कुश्ती संघ का चुनाव होगा.
180 लोगों से SIT ने की पूछताछ
शिकायतकर्ताओं, गवाहों, बृजभूषण के सहयोगियों, कर्मचारियों, कर्मचारियों, सहयोगियों और परिवार के सदस्यों सहित 180 लोगों से एसआईटी ने अब तक पूछताछ की है. उन्होंने आगे कहा, इन लोगों से शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों और दो एफआईआर में उल्लिखित विशेष घटनाओं के बारे में पूछताछ की गई थी. इसके साथ ही इन लोगों से बृजभूषण के अपने सहकर्मियों और सहयोगियों के प्रति रवैये और महिला पहलवानों के साथ उनके व्यवहार के बारे में भी पूछा गया. एफआईआर में बताई गई घटनाओं की टाइमलाइन को भी मिलाने की कोशिश की गई।