BREAKING NEWS: फिंगेश्वर के ग्राम पथर्री में संचालित डामर प्लांट में डामर खाली करने के दौरान पाइप फटने से ट्रक ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया . गम्भीर रूप से झुलसे युवक को फिंगेश्वर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था , जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालात को देखते हुए युवक को रायपुर स्थित भीमराव अंबेडकर अस्पताल रेफर(refer ) किया गया था।
read more : एक VIDEO ने बनाया मूंगफली बेचने वाले को स्टार, जानिए कौन हैं ‘Kacha Badam’ वाले सिंगर
डामर प्लांट में हादसे के बाद ग्रामीणों में फूटा गुस्सा, ग्राम पथर्री के सैकड़ो महिला पुरुष ने डामर प्लांट का घेराव किया है आपको बता दे कि कल यानि शनिवार को डामर खाली करते वक्त पाइप फटने से हुआ था बड़ा हादसा हुआ था । डामर प्लांट लगाने की सहमति पंचायत से नहीं ली गई है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने प्लांट के विरोध में खुलकर सामने आने की बात कही. उन्होंने कहा कि डामर प्लांट से निकलने वाली जहरीली गैस से वातावरण प्रदूषित होने के साथ ही किसी अनहोनी महामारी से भयभीत है। अगर शासन-प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगाता है, तो कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी. पूरे मामले में नायब तहसीलदार ने पंचनामा कार्रवाई कर उच्चाधिकारी को अवगत कराने की बात कही।