नीदरलैंड। No Sex On The Beach Please : नीदरलैंड्स का वीरे शहर समुद्र किनारे रेत के टीलों पर पर्यटकों की खुलेआम सेक्सुअल एक्टिविटी से परेशान है. स्थानीय प्रशासन ने ऐसी घटना पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह सूचना बोर्ड लगाए हैं.
नीदरलैंड की सरकार ने लोगों से अपील किया है कि वे समुद्र किनारे बीच पर खुलेआम यौन संबंध न बनाएं। इसके लिए दक्षिणी नीदरलैंड्स में वीरिया की नगर पालिका ने समुद्र तट पर आगंतुकों के बीच यौन गतिविधियों को रोकने करने के लिए अभियान भी शुरू कर दिया है। समंदर किनारे बसा एक शहर पर्यटकों की हरकतों से इस कदर परेशान हुआ कि वहां की सरकार को इस दिशा में कड़ा रुख अख्तियार करना पड़ा. पर्यटक समुद्र तट पर सेक्सुअल एक्टिविटी करने लगे थे, जिससे स्थानीय तट के आसपास घूमने से कतराने लगे. मामला साउथ नीदरलैंड्स के वीरे शहर का है. जहां की नगर पालिका ने अब जगह-जगह पोस्टर लगाकर पर्यटकों से अपील की है कि वे तट पर इस तरह की हरकत ना करें.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय सरकार और जल बोर्ड को शिकायतें मिलीं कि पर्यटक समंदर किनारे सेक्सुअल गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. वीरे के मेयर फ्रेडरिक शॉवेनर ने कहा, लोकल कम्युनिटी के लिए रेत के टीले बेहद अहम हैं. इन पर कोई गलत काम नहीं होना चाहिए. शिकायत मिली है कि पर्यटक यहां सेक्स एक्ट को अंजाम दे रहे हैं.
इससे न सिर्फ स्थानीय बल्कि परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद बिता रहे लोगों को भी शर्मिंदगी और असहजता झेलनी पड़ रही है। इसलिए सार्वजनिक व्यवस्था बनायी रखनी बेहद जरूरी है। इसके लिए हमने ऐसी गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान शुरू किया है।