Cyclone Biparjoy : चक्रवात बिपरजॉय अरब सागर में विकराल रूप लेने लगा है। गुजरात के द्वारका से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें समंदर का एक दृश्य दिखाई पड़ रहा है वीडियो में ज्वारीय लहरे द्वारका की तट पर प्रचंड रूप दिखा रही है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Weather Update : द्रोणिका का प्रभाव जारी:छग में दोपहर के बाद बदलेगा मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
पीएम करेंगे हाई लेवल मीटिंग
आशंका जताई जा रही है कि 15 जून को ये चक्रवाती तूफान गुजरात के तट को पार कर सकता है। यही कारण है कि गुजरात के जूनागढ़ में स्कूलों को 16 जून तक के लिए छुट्टी कर दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी इसे लेकर एक हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं।
Cyclone Biparjoy : चक्रवात बिपरजॉय का असर
इस चक्रवात के कारण मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में भी अलर्ट जारी किया है। यह चक्रवात द्वारका से अभी 380 किमी दूर है। मुंबई में इसी कड़ी में आज सुबह धूल भरी आंधी और तेज बारिश देखने को मिली थी. इस कारण मुंबई एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुए। कई राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल बिपरजॉय की रफ्तार 9 किमी प्रतिघंटा है। कच्छ के इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है।
NDRF की टीम तैनात
प्रशासन द्वारा सौराष्ट्र, कच्छ में एनडीआरएफ की सात टीमें तैनात की गई हैं। वहीं लोगों को तटीय इलाकों के पास जाने से मना किया गया है। यही नहीं समुद्र के पास रह रहे लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।