रायपुर : Dekho bastar seejan 2 : प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने का लिए राज्य सरकार बहुत से आयोजन करवाती है. इस साल भी बस्तर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए देखो बस्तर सीजन 2 का आयोजन किया जा रहा है. बस्तर प्रशासन, कांगेर वैली नेशनल पार्क, उनेक्सप्लोरेड बस्तर और इनरुट बस्तर छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब 36RC के साथ मिलकर अब तक की सब से बड़ी राइड का आयोजन कर रहे है.
इस में 17 से 20 जून 2023 में सबसे बड़े कॉन्वॉय जिसमे 65 राइडर्स 64 बाइक्स शामिल रहेंगे. 65 राइडर्स जोकि प्रदेश से है. 17th जून को रायपुर अनुपम गार्डन टैंक से सुबह 5.30 am शुरुवात करके जगदलपुर जाएंगे , वहां से 18th जून को जंगल के रस्ते तीरथगढ़ और 19th जून को दंतेवाड़ा से होते बारसूर देखते दंडामी रिसोर्ट चित्रकोट जाएंगे, जहाँ उनकी राइड ख़तम होगी.