रायपुर। CG NEWS : अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए एक मां ने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग का दरवाजा खटखटाया है, जहां सुनवाई के दौरान आयोग के अध्यक्ष ने मामले में निष्पक्ष कारवाही करते हुए आरोपियों को सजा दिलाने का आश्वाशन दिया है। वहीं मामले में जाँच जारी है।
क्रेशर मशीन में मिली अज्ञात युवक की लाश
दरअसल 17 जून 2020 को बलरामपुर जिले के बरियों क्षेत्र में क्रेशर मशीन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी। उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए थे। शव मिलने की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेशर मशीन में मौजूद मजदूरों व अन्य लोगों से शव की शिनाख्ती की कोशिश की लेकिन शव के क्षत -विक्षत हो जाने से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद प्रशासन द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लक्षमनिया के बेटे के रूप में हुई पहचान
आवेदिका लक्षमनिया ने 23 फरवरी 2022 को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत करते हुए बताया कि 17 जून 2020 को उसने अपने बेटे के गुम होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई, जिसपर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई, उसी दिन पुलिस ने क्रेशर मशीन में मिली अज्ञात लाश को लक्षमनिया के बेटे के होने की आशंका जताई, जिसपर आवेदिका के नहीं मानने पर लक्षमनिया और मृतक शिवनारायण की बेटी का DNA लिया गया, जिसके 5 महीने बाद रिपोर्ट आने पर आवेदिका के बेटे के होने पुष्टि हो पायी, तब आवेदिका ने पुलिस को बताया कि उसके मृतक बेटे शिवनारायण ने क्रेशर मशीन मालिक विनोद अग्रवाल से धूल उड़ने पर अप्पत्ति जताई थी, जिसपर अग्रवाल ने अपनी जमीन बेचने की बात कही, शिवनारायण ने यह जानकारी अपनी मां को दी, मां लक्षमनिया ने जमीन नहीं बेचने की बात कही, जिसके बाद विनोद अग्रवाल ने नाराजगी जताते हुए मृतक शिवनारायण को धमकी देते हुए कहा कि धूल उड़ने पर अप्पत्ति जाता रहे हो और जमीन भी नहीं बेच रहे हो, अगर मेरी बात नहीं मानी तो क्रेशर में डाल दूंगा। यह बात मृतक ने मृत्यु के पूर्व अपनी माँ को बताई थी। जो शक के दायरे में है।