झारखंड रुरल हेल्थ मिशन स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी ( Jharkhand Rural Health Mission Society, JRHMS) JRHMS) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 1400 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट jrhms.jharkhand.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
read more : GOVT JOB ALERT: सुनहरा मौका, अग्निवीर की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, पढ़े डिटेल्स
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम 21 वर्ष वर्ष है। वहीं, अधिकतम आयु सहित आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में मिलने वाली छूट के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन(notification ) की जांच करनी चाहिए।
आवेदन करते वक्त इस बात का रखें ध्यान
झारखंड सीएचओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर इसके बाद ही आवेदन करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। वहीं, भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन(notification ) की जांच करनी चाहिए।
योग्यता (qualification )
झारखंड सीएचओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिंग या पोस्ट(post ) बेसिक नर्सिंग मांगी गई है। एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।