आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं और उन्हें बदलवाने के लिए बैंक के चक्कर काट रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप घर बैठे 2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकते हैं। अमेजन ने बुधवार अपने अमेजन पे के लिए कैश लोड सिस्टम शुरू किया है।
अमेजन ने अमेजन-पे कैश लोड सुविधा शुरू की है। जिसके तहत अमेजन यूजर्स को अपने अमेजन पे बैलेंस में 2,000 रुपये के नोट डिपॉजिट करने की सुविधा दे रहा है। यानी यूजर्स घर से पैसे जमा कर सकते हैं और डिलीवरी एजेंट घर आकर पैसे ले जाएंगे। अमेजन ने कहा कि उसके ग्राहक नकद के माध्यम से पेमेंट के लिए दिए गए ऑर्डर के लिए डिलीवरी एजेंटों को 50,000 रुपये तक दे सकते हैं। फिर राशि उनके अमेजन पे वॉलेट में जमा कर दी जाएगी।ई-कॉमर्स दिग्गज ने एक बयान में कहा कि अगर स्टोर पेमेंट के लिए 2,000 रुपये के नोट स्वीकार करने से इनकार कर रहे हैं तो चिंता न करें। अगर आप कैश डिपॉजिट करना चाहते हैं तो अमेजन पे से पैसे डिपॉजिट करें और अमेजन वाले आपके घर आकर कैश ले जाएंगे और वो पैसा आपके अमेजन पे बैलेंस में क्रेडिट कर देंगे। बता दें कि अमेजन पे बैलेंस को आप एप पर शॉपिंग करने, स्टोर पर स्कैन करके पेमेंट करने में इस्तेमाल कर सकते हैं या सीधे बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।