बिलासपुर। CG NEWS : बुधवार की शाम हुई हल्की बारिश और अंधड़ ने विद्युत विभाग के मेंटेनेंस की पोल खोल कर रख दी है। शहर के कई ट्रांसफार्मर फेल हो गए, वहीं बिजली के तार टूट कर जमीन पर गिर गए । यातायात कार्यालय से लेकर राजेंद्र नगर चौक के किनारे लगे खंभे से बिजली के तार टूटकर पेड़ एवं सड़क पर गिर गए । जिसके चलते इन क्षेत्रों की बिजली शाम से ही गोल हो गई ।शिकायत के बाद भी अमला मौके पर नहीं पहुंचा। सारी रात क्षेत्रवासी गर्मी से हलाकान होते रहे।
इस दौरान कई पेड़ क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर ही गिर गए, तार टूटे होने की वजह से राहगीरों में भी खतरा बना रहा। दूसरे दिन दोपहर बाद विद्युत विभाग अमला मेंटेनेंस के लिए पहुंचा, पेड़ों की डालियों को काटा गया, तार को जोड़ा गया, तब जाकर दूसरे दिन बिजली बहाल होने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली ।