Stock Market : भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत निगेटिव मोड पर हुई है। गुरुवार आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसक्स और निफ्टी दोनों में नरमी देखी जा रही है।
आज गुरुवार सुबह बाजार नरमी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहा है। आज भी भारतीय शेयर बाजार में निगेटिव रुख है। फिलहाल बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 95 अंकों की नरमी के साथ 63,427 के स्तर के पर है, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) करीब 19 अंकों की गिरवाट के साथ 18,837 के स्तर पर खुला। निफ्टी के 50 में से स्टॉक्स 11 हरे और 39 लाल निशान पर थे।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार ने नया इतिहास रचकर बंद हुआ था। सेंसेक्स करीब 195 अंकों की मजबूती के साथ 63,523 के करीब और निफ्टी करीब 40 अंकों की तेजी के साथ 18,857 के स्तर पर बंद हुआ था।
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 2,197 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। इसमें करीब 753 शेयर तेजी, 590 गिरावट तो 124 कंपनियों के शेयर के स्थिर भाव पर खुले। वहीं 43 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 4 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो एचडीएफसी लाइफ, एमएंडएम, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस समेत कई कंपनियों के शेयर तेजी के साथ खुले हैं।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो टाटा स्टील, इंफोसिस, पावर ग्रिड कॉर्प, एचयूएल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज समेत कई कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है।