विवाद को देखते हुए ओम राउत को मिली सुरक्षा ?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, “ओम राउत के साथ उनके ऑफिस में चार कांस्टेबल और एक सशस्त्र पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या ओम ने खुद सुरक्षा की मांग की है या उन्हें विरोध को देखते हुए पुलिस ने ही सुरक्षा दे दी है.
विरोध के चलते बदले डायलॉग्स
फिल्म ‘आदिपुरुष’ हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है. इसलिए उससे छेड़छाड़ करना बिल्कुल गलत है. साथ मेकर्स पर लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का भी आरोप लगाया है. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म में दिखाए गए कुछ डायलॉग्स को अब बदल दिया है.
1, ‘कपड़ा तेरे बाप का…तो जलेगी भी तेरे बाप की’ …इस संवाद को बदलकर अब ‘कपड़ा तेरी लंका का …तो जलेगी भी तेरी लंका’ कर दिया गया.
2. ‘तू अंदर कैसे घुसा, तू जानता भी है कौन हूं मैं’…इस संवाद को अब बदलकर ‘तुम अंदर कैसे घुसे, तुम जानते भी हो कौन हूं मैं’ कर दिया गया है.
3. ‘जो हमारी बहनों…उनकी लंका लगा देंगे’ को भी बदला गया है. अब फिल्म में ये संवाद होगा ‘जो हमारी बहनों…उनकी लंका में आग लगा देंगे’.