प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका की राजकीय दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी बीते 21 जून से अलग-अलग कार्यक्रमों में शरीक हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी के सम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन द्वारा व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया गया
राजकीय डिनर के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि जिल और मैंने पीएम मोदी के साथ आज काफी अच्छा समय बिताया। आज रात हम भारत और यूएस के दोस्ताना रिश्तों का जश्न मनाएंगे। डिनर के बाद पीएम मोदी ने जो बाइडन को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस शानदार डिनर के लिए आपका शुक्रिया राष्ट्रपति जो बाइडन। मेरी यात्रा को सफल करने के लिए जिल बाइडन ने खुद सारी चीजें देखीं। कल शाम आपने मेरे लिए अपने घर के दरवाजे खोले, इसके लिए आपका शुक्रिया।
अमेरिका में क्रिकेट की रुचि बढ़ रही है
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे समय गुजर रहा है वैसे-वैसे भारत और अमेरिकी लोग में समझ बढ़ रही है। अब हम एक-दूसरे के नामों का सही उच्चारण कर पाते हैं। भारत में बच्चे स्पाइडर मैन बनते हैं। अमेरिका में लोग नाटू-नाटू पर डांस करते हैं। भारत में बेसबॉल के लिए उत्साह बढ़ रहा है तो वहीं अमेरिका में क्रिकेट में लोगों की रुचि बढ़ रही है।