गरियाबंद। जिला के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल जब से गरियाबंद में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाले है। तब से उनके कार्य करने की एक अलग अंदाज से जंहा पुलिस के जवानों में उत्साह देखने को मिलता है। वही आम नागरिक भी आसानी से पुलिस के कप्तान तक पहुंच कर अपने समस्याओं कों बेझिझक बताने पहुंच रहे है।
दुरस्थ वनांचल क्षेत्रो में भी पहुंचकर पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने जंहा ग्राम प्रमुख सरपंच, पटेल, ग्राम मुखियाओं और आम नागरिकों से मुलाकात कर उन्हे बेझिझक बेखौफ होकर पुलिस को अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए समय समय पर बैठक लेकर अपील करते है. और अपना मोबाईल नंबर भी ग्रामीणों को देते हुए समस्या आने पर सीधे फोन कर अवगत कराने की जो पहल किया है। इसका बहुत ही बेहतर परिणाम पुरे जिला मेें देखने को मिल रहा है।
वही गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा चाहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए संदेश देना हो या आम लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को हल करना हो यह एक अलग ही अंदाज में दिखाई देता है। आज सोमवार को गरियाबंद जिला के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल अपने वाहन से जा रहे थे कि उनके नजर अचानक एक 80 वर्षीय वृध्द महिला पर पडा गरियाबंद जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय के नजदीक बांस के डंडे में हसिया बांधकर पेड से पत्ते तोड रही थी, तो पुलिस अधीक्षक ने भावुक होकर अपना वाहन को रोककर वृध्द महिला के पास जाकर उनसे बात किया और उनसे पुछा कि क्या कर रही हो अम्मा वृध्द महिला ने बताया कि वे पत्ता तोड रही है। वृध्द महिला के इस कार्य को देखकर पुलिस कप्तान भोजराम पटेल भावुक हो गए।
ज्ञात हो कि गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अपने कार्य करने के एक अलग ही अंदाज से जाने जाते है और उनके सक्रियता और कार्य के प्रति सजगता की लोग तारीफ करते नही थकते ।
https://youtu.be/P0hrqpkarQo