गरियाबंद-बढ़ती गर्मी व तपिश से लोगों को शुक्रवार शाम को राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से शहर के लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल लग रहे थे। सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे। बारिश के बाद लोगों को राहत मिली। शुक्रवार को सुबह से आसमान हल्के बादलों ने डेरा डाल लिया, साथ ही दिन भर रुक रुककर धूप देखने को मिल रहा था लेकिन, उमस भरी गर्मी आमजन के पसीने छुड़ाती रही। शाम होते ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होना शुरू हो गई, जिसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिल गई। मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की बालकेनी पर मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे। तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव से शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा।मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार गरियाबंद का तापमान 28 डिग्री पहुंच गया है। तापमान गिरने के चलते लोगों को तपिश से राहत मिल गई है। जबकि पिछले सप्ताह गरियाबंद में तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच गया था।
यह भी बता दें कि गुरुवार को भी आसमान में बादल होने के चलते गरियाबंद का मौसम खुशनुमा रहा और लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। हालांकि सायं काल कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी लेकिन लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली थी। और आज झमाझम बारिश से लोग काफ़ी राहत महसूस कर रहे है, फिलहाल बारिश के बाद लोगों को संपूर्ण मानसून का इंतजार है और लोग चाहते हैं कि अब भीषण बरसात हो। जिससे लोगों को गर्मी से पूरी तरह राहत मिले और खेती किसानी भी समय से प्रारंभ हो सके। किसानों द्वारा बताया गया कि खेतों में धान की नर्सरी डाली जा चुकी है।