विमान में एक बार फिर पेशाबकांड का मामला सामने आया है। ताजा प्रकरण एयरइंडिया की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट का है। आरोपी यात्री को विमान में शौच-पेशाब करने और थूकने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। आरोपी अफ्रीका में कुक है।मामले की जांच जारी है।
read more : CG SUICIDE NEWS: Nmdc के Executive Trainee ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस
यह पूरा मामला 24 जून का है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में फ्लाइट कैप्टन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, मुंबई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया(air india ) की फ्लाइट AIC 866 में सीट नंबर 17एफ पर एक यात्री था। उसने विमान में शौच किया, पेशाब किया और थूका। लोगों ने विरोध किया तो वह झगड़ने लगा।यात्री की इस हरकत को केबिन क्रू ने देखा। बाद में केबिन सुपरवाइजर ने यात्री को चेतावनी भी दी थी। बाद में फ्लाइट कैप्टन को भी दुर्व्यवहार की जानकारी दी गई। कंपनी को तुरंत एक संदेश भेजा गया और एयरपोर्ट सिक्योरिटी को मैसेज भेजा। यात्री की इस हरकत से अन्य यात्री काफी नाराज थे। जैसे ही विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड हुआ।
अदालत ने जमानत देकर छोड़ा
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट कैप्टन की शिकायत पर पुलिस ने आईजीआई पुलिस स्टेशन में धारा 294/510 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया। हमने उसे पहले अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जमानत दे दी। आगे की जांच चल रही है।