रायपुर : RAIPUR NEWS : राजधानी के पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने जानकारी दी कि, पिछले 2 दिन से बारिश हो रही है। लगभग 2 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर अमृत मिशन के पाईप लाइन में लीकेज हो गया है, जिससे पानी सड़कों में बह रहा है और घरों में नलों से पानी नही आ रहा है। एक सप्ताह पूर्व मैंने अंशुल शर्मा और जोन 5 के अधिकारियों को बताया था कि गांधी नगर, त्रिमूर्ति मन्दिर के पास पाईप लाइन में लीकेज है। आज वह लीकेज बड़ा हो गया है और 2 से 3 इन्च की धार वहाँ से बह रही है। बारिश के कारण अब लीकेज पाईप लाइन से सड़कों का गन्दा पानी भी नलो के माध्यम से घरों में पहुँचेगा, जिससे पीलिया , टाइफाइड भी आम नागरिकों को हो सकता है। अश्वनी नगर के साहू बाड़ा से शिकायत आयी है कि 15-20 घरों में नलो से पुरानी पाईप लाइन से गन्दा पानी आ रहा है।
मृत्युंजय दुबे ने बताया कि, इसी प्रकार अश्वनी नगर के कुन्ती तम्बोली के घर के पास , भीम नगर में सोमेश ठाकुर के घर के पास , सुन्दर नगर में कारगिल चौक में सुरेन्द्र शुक्ला के घर पास , शिवेन्द्र तिवारी के घर के पास , ओम सोसायटी में रामपाल तिवारी के घर के पास , भीम नगर से मुस्लिम मोहल्ले जाने वाली गली में , भीम नगर में मनीष यादव के घर पास सुन्दर नगर में डॉ राघवेन्द्र कुशवाहा फुटबॉल हाउस गली के पास , त्रिमूर्ति चौक में प्रकाश शर्मा के घर के पास साथ ही अन्य स्थानों पर पाईप लाइन में लीकेज है। अत्यधिक बारिश होने पर सड़को पर जल भराव होता है जिससे पाईप लाइन के माध्यम से गन्दा पानी घरों में पहुंचेगा।
मृत्युंजय दुबे ने बताया कि 15 दिन पूर्व भी मैंने वार्ड में अमृत मिशन के तहत लगे 63 किलोमीटर पाईप लाइन के घरों का सर्वे करवा रहा हूँ जिसमे 15 दिन पूर्व 113 घरों में मीटर नही लगाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई और 59 घरों में नल कनेक्शन अमृत मिशन के नही लगाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई । यह भी जानकारी मैंने 15 दिन पूर्व अंशुल शर्मा और उनकी टीम को दिया था कि इन स्थानों पर कनेक्शन लगाए ।
अमृत मिशन का ठेकेदार ना तो पाईप लाईन कि लीकेज ठीक कर पा रहा है , ना ही घरों में कनेक्शन दे पा रहा है और ना ही मीटर लगा पा रहा है। अब नई समस्या बारिश में पाईप लाईन लीकेज की है जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा है, इसके लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार होगा। सभी लीकेज को प्राथमिकता के आधार पर 2 दिन के अंदर दुरुस्त करवाएं अन्यथा हमे आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।