पाण्डुका । निर्माण कार्य प्रगति पर है और यह प्रगति सालो से चल रहा है पर प्रगति अपनी रफ्तार नही पकड़ पाया है। इस मार्ग पर राहगीर और जतमई,घटारानी माता के दर्शनार्थियों को फिर परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है ।
बीते लगभग 4 सालों से पांडुका से लेकर मुड़ा गांव तक बन रहे सड़क चौड़ीकरण अपने कछुआ गति चाल से प्रगति पर है जगह जगह खोदे गए सड़क और पुल पुलिया परेशानी(problem ) का सबब बना हुआ है बीते 2 दिन से हो रही झमाझम बारिश के बीच आज सुबह कुछ घंटों के लिए गाड़ाघाट पुलिया का पानी ऊपर चढ़ गया था और वहीं पास में सड़क निर्माण कंपनी द्वारा पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें बड़ा पुल का निर्माण हो रहा है ।
बरसात की मुसीबत और बाढ़ की समस्या से नहीं मिलेगा निजात
पुलिया आधा अधूरा है राहगीर और ग्राम वासियों को लगा था कि इस साल बरसात की मुसीबत और बाढ़ की समस्या से निजात मिलेगा पर ऐसा नहीं है साकरा पुलिया और गाड़ाघाट पुलिया में आधे अधूरे निर्माण कार्य की वजह से फिर राहगीरों को परेशानी उठाना पड़ेगा सबसे बड़ी बात है कि इस मार्ग में मां जतमई घटारानी का मंदिर है और बरसात के सीजन लग चुका है ऐसे में समय में अगर पुलिया निर्माण नहीं होता तो भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा इन सब चीजों से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जो कंपनी सड़क निर्माण कर रही है वह अपने कछुआ गति से भी कम गति में निर्माण कार्य जारी जगह-जगह खोदे गड्ढे परेशानी का सबब बना हुआ है ऊपर से 2 दिन कि बारिश ने राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी है समय रहते निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ था इस बार भी लोगों को बाढ़ जैसे हालातों का सामना करना पड़ेगा और इस पार से उस पार की आवाजाही बंद हो जाएगी और बाकी पांडुका अंचल से संपर्क टूट जाएगा