आज यानी 03 जुलाई 2023, सोमवार अर्थात आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। बता दें कि आज गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगा और आज ही आषाढ़ मास का समापन हो जाएगा। आज के दिन शुभ मुहूर्त में गुरु पूजन करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। बता दें कि आज दो अत्यंत शुभ योग का निर्माण हो रहा है। पंचांग में बताया गया है कि आज ब्रह्म योग और इंद्र योग बन रहे हैं। इसके साथ सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। मान्यता है कि आज के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ करने से और गुरुजनों का आशीर्वाद लेने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
read more : Guruwar Mantra: हर बाधा से मिलेगी मुक्ति, बस इस मंत्र से बन जाते है हर बिगड़े काम, जानें कैसे करें जाप
एक गुरु और शिष्य का रिश्ता बेहद ही पवित्र, निस्वार्थ भाव से भरा होता है. यदि आपके भी जीवन में कोई ऐसे गुरु या शिक्षक रहे हैं, जिन्होंने आपको सदा सही राह पर आगे बढ़ने की शिक्षा दी है, आपका मार्गदर्शन किया है और एक सफल इंसान बनाने में मदद की है तो आज के दिन उनके प्रति आप आभार, धन्यवाद और कृतज्ञता प्रकट कर सकते हैं. आप अपने प्रेरणास्रोत गुरु को कुछ खास शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें गुरु पूर्णिमा की ढेरों बधाई दे सकते हैं. इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर शुभकामना संदेश, गुरु पूर्णिमा संबंधित वॉलपेपर शेयर कर सकते हैं. व्हॉट्सएप पर स्पेशल कोट्स, कविताएं, मैसेज भेजकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
गुरु पूर्णिमा के लिए खास शुभकामना संदेश (best wishes )
गुरु के उपकारों का
मैं कैसे चुकाऊं मोल
हर सोने-चांदी, धन-दौलत से
गुरु हैं मेरे बेहद अनमोल.
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
जन्म दिया है माता-पिता ने हमें
जीने की कला सिखाई गुरु ने
ज्ञान, नेक व्यवहार, चरित्र और संस्कार की
हमने पाई है शिक्षा अपने गुरु से ही.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई