दुर्ग। CG ACCIDENT NEWS : जिले के पाटन ब्लाक के मोतीपुर में आज एक बड़ा हादसा हो गया, तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही पिता पुत्र की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने घंटो तक सड़क जाम रखा। घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक परिवार को चार चार लाख रुपए का मुआयजा दिए जाने की घोषणा की है।
पाटन के मोतीपुर में यह दर्दनाक हादसा तब हुआ, अमलीडीह निवासी राजेंद्र बारले अपने परिवार के साथ मोतीपुरअपने मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी इसी बीच मोतीपुर चौक में विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में सवार चार लोगों को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी की 20 फीट तक बाइक घसीटते हुए चले गई, इस हादसे में राजेंद्र बारले और उसके 4 साल के बेटे प्रभास की मौत हो गई, जबकि पत्नी और उसकी बेटी का अस्पताल में उपचार जारी है। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और घंटो तक सड़क जाम रखा, तो वही कुछ ग्रामीणों ने पुलिस वालों पर पथराव भी किया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जाम सड़क खुलवाने को लेकर लाठीचार्ज भी किया गया, जिसमें कई ग्रामीण के साथ साथ पुलिस वालों को भी चोट पहुंची है, इधर इस घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना के बाद दुख जताते हुए मृतक परिवार को चार लाख रूपये मुआवजा दिए जाने की बात कही है, तो वही ट्विटर पर मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी है फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम है।